मोबाइल से पैसा कैसे कमाए? 2024

आज के समय में 99% लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। और उनमें से 70 पर्सेंट लोग स्मार्टफोन का उपयोग सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं जैसे Youtube, Facebook, Instagram चला के अपना कीमती वक्त बर्बाद करना। 

अगर आप भी 70% लोगों में आते हैं तो यह पोस्ट को पूरा अवश्य जरूर पढ़ लीजिए। क्योंकि इसमें आपको स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे पैसे कमाने का तरीका बताया जाएगा। 

गूगल पर आपको बहुत सारे ऐसे पोस्ट मिल जाएंगे जो आपको 10 तरीके बताएंगे। पैसा कमाने का, पर उन 10 में से केवल दो, तीन तरीके ऐसे हैं जिनके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं और उन्हें जरिए का हम बिस्तर में वर्णन करने वाले हैं।

घर बैठे पैसे कैसे कमाए ( मोबाइल से पैसा कैसे कमाए )

दोस्तों घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और एक अच्छी इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। इसके अलावा अगर आपके पास एक लैपटॉप है तो बहुत अच्छी बात है नहीं तो आप केवल स्मार्टफोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया

  • Affiliate marketing

  • Sponsorship

  • Product selling

  • Investment

  • YouTube

  • Facebook

आज के इस लेख में हम इन 6 तरीकों का विस्तार में वर्णन करेंगे कि आप किस तरीके से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

दोस्तों आपने कहीं ना कहीं एफिलिएट मार्केटिंग का नाम जरूर सुना होगा। अगर नहीं भी सुना है तो अब सुन लीजिए कि एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा पावरफुल अर्निंग सोर्स है जो आपको करोड़पति भी बन सकता है। 

जितने भी सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े इनफ्लुएंसर हैं उनका मुख्य अर्निंग सोर्स एफिलिएट मार्केटिंग ही है जैसे विवेक बिंद्रा सर, सोनू शर्मा सर इत्यादि। यह सब एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए ही आज ऊंची उड़ान भर रहे हैं। 

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें।

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए आपके पास बेस्ट ऑप्शन है यूट्यूब, क्योंकि जब आप यूट्यूब पर वीडियो बनाएंगे तो आपकी खुद की एक ऑडियंस बेस होगी। जो आपको लाइफ टाइम फॉलो करने वाली है और आपके द्वारा बनाई गई वीडियो को हमेशा देखने वाली है।

और जब आपके पास एक अच्छा ऑडियंस बेस बन जाता है और आपके चैनल पर कंटिन्यू व्यूज भी आने लग जाते हैं तब आप एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कर सकते हैं चलिए नीचे जानते हैं कैसे

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? 

दोस्तो अगर आप Affiliate marketing से महीने के लाखों कमाई करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी एक Affiliate Program को Join करना होगा। मैं आपको नीचे कुछ Affiliate Program चलाने वाली कंपनियों का नाम बता रहा हू।

जैसे कि : Amazon Associates, Flipkart Affiliate, meesho, ,Reseller Club, BigRock Affiliate यदि आप चाहे तो किसी एक Affiliate Program या फिर Multiple Affiliate Program को Join कर सकते हैं.

Join करने के बाद आपको इनके product अपने YouTube Channel, Facebook Page या फिर Instagram पर promotion करना होगा और लिंक शेयर करना होगा अगर आपके लिंक से कोई इनके प्रोडक्ट को buy करता है तो आपको कमीशन मिलेगा।

( इसके अलावा अगर आपके पास किसी चीज का अच्छा नॉलेज है जैसे आपको Share Market के बारे में काफी कुछ पता है और आप शेयर मार्केट में आसानी से पैसे भी कमा लेते हैं तो आप शेयर मार्केट का कोर्स बनाकर उसे बेच सकते हैं और कोर्स बनाकर उसे बेचकर आप करोड़ों रुपए आसानी से कमा सकते हैं )

स्पॉन्सरशिप क्या है

दोस्तों अगर आप Youtube पर वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आपने कितने सारे लोगो को देखा होगा। की वो वीडियो के बीच में किसी कंपनी के प्रोडक्ट का review देने लगते है। और आपको बोलते है buy करने को, बस इसे ही स्पॉन्सरशिप बोला जाता है

जब आपके पास एक बड़ा ऑडियंस बेस हो जाएगा। Brand खुद आपको Mail करेंगे। और आपको अच्छा खासा पैसा pay करेंगे अपने प्रोडक्ट का रिव्यू कराने के लिए। 

आज के समय में जिनके मिलियंस में सब्सक्राइबर्स है वह एक ब्रांड प्रमोशन का 1lakh तक चार्ज कर लेते हैं तो आप सोच सकते हो कि वह किस लेवल की कमाई करते होंगे।

इन्वेस्टमेंट ( शेयर बाजार )

दोस्तो अगर आप Job करते है तो आप शेयर मार्केट में पैसा invest कर सकते हैं शेयर मार्केट में आपको बैंक से ज्यादा Returns मिलेगा।

दोस्तों में Investment की बात कर रहा हूं ना कि Trading की l, इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग काफी अलग-अलग है ट्रेडिंग में आपको एक दिन में ही पैसा निकालना होता है पर इन्वेस्टमेंट में आप जितने चाहे उतने साल hold करके रख सकते हो।

इसके अलावा आप mutual fund में भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो वहां पर आपको Monthly Base पर रिटर्न मिलता रहेगा। अगर आपको mutual fund के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो इस लिंक पर क्लिक करके आप जानकारी प्रदान कर सकते हैं। https://youtu.be/8KZdWtlCpuw?si=eujsBZH0ecDzleHx

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए 2024

दोस्तों यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक चैनल बनाना होगा और फिर उसके बाद आपको एक Niche चुनना होगा। जिस पर आप Daily वीडियो बना सके जैसे technology videos, Vloging etc

यह सब करने के बाद आपको अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा जब आप यह दो चीज कर लेते हैं तब यूट्यूब आपका चैनल मोनेटाइज कर देगा

चैनल मोनेटाइज होने के बाद आपकी वीडियो पर विज्ञापन चलेंगे। और उस विज्ञापन के जरिए आपकी यूट्यूब से कमाई होगी। 

यूट्यूब से पैसे कमाने के साथ-साथ आप यूट्यूब के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप भी कर सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2024

दोस्तों फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पेज बनाना होगा। फेसबुक पेज बनाने के बाद आपको एक Niche चुनना होगा जिस पर आप वीडियो बनाओगे।

यह सब करने के बाद आपको अपने फेसबुक पेज पर 10000 फॉलोअर्स और 30000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा। यह करने के बाद आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाएगा और उस पर विज्ञापन चलने लगेगा जिसके जरिए आप फेसबुक से पैसे कमा पाएंगे

फेसबुक से विज्ञापन के जरिए तो आप पैसे कम ही सकते हैं पर इसके इलावा आप फेसबुक पर भी एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप भी कर सकते हैं। Instagram से पैसा कैसे कमाए 2024

Conclusion

दोस्तों यह था मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप अपने हैं फ्रेंड्स के साथ यह पोस्ट शेयर कर सकते हैं ताकि उनकी भी हेल्प हो सके। 

और हमें उम्मीद है कि आपके फ्रेंड्स का भी मोबाइल से पैसे कैसे कमाए यह सवाल दूर हो जाएगा।

धन्यवाद 

  • Post author:

Leave a Reply