kapde ka business kaise kare : दोस्तों अगर आप कम लागत में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कपड़े का बिजनेस आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाला है क्योंकि कपड़े का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कम लागत में शुरू किया जा सकता है।
और कपड़े का बिजनेस कभी बंद भी नहीं होगा क्योंकि कपड़े की जरूरत हर इंसान को होती है। अगर आप भी कपड़े का बिजनेस कैसे करें यह सोच रहे हैं तो बिल्कुल भी घबराने की बात नहीं है इस लेख में हम आपको kapde ka business kaise kare बिल्कुल आसान भाषा में समझने वाले हैं।
तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़िए चलिए शुरू करते हैं।
kapde ka business kaise kare
दोस्तों बिजनेस जितना आसान लगता है उतना आसान होता नहीं है बिजनेस करने के लिए एड़ी चोटी का बल लगाना पड़ता है और बहुत धैर्य रखना पड़ता है अगर बिजनेस इतना ही आसान होता तो आज हर एक आदमी बिजनेसमैन होता
कोई भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अच्छे से प्लानिंग करना होता है। एक स्ट्रेटजी बनानी होती है की आपको किस तरीके से स्टॉक उठाना है, कहां दुकान खोलना है, कितना डिस्काउंट रखना है इत्यादि
बिजनेस करने से पहले यह करें 👇
आप कपड़े का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बाजार में जाकर देखना होगा कि वहां पर कितने कपड़े की दुकान है और साथ में यह भी देखना होगा कि वहां के लोग किस हिसाब से कपड़े पहनते हैं और लोगों का कितना budget है।
और साथ में आपको देखना होगा कि उस इलाके में कितने प्रकार की दुकान है इससे आपको यह पता चल जाएगा कि लोग वहां पर क्या-क्या खरीदने आते हैं।
यह सब देखने के बाद आपको उस बाजार में एक ऐसी जगह ढूंढनी होगी जहां पर लोग बहुत ज्यादा आना-जाना कर रहे हो और साथ में वहां पर अलग अलग प्रकार की बहुत सारी दुकानें भी हो, तो उनके बीच में आप अपने कपड़े की दुकान की स्थापना कर सकते हैं।
कपड़े के बिजनेस में खर्च
दोस्तों कपड़े का बिजनेस करने से पहले आपको एक दुकान किराए पर लेना होगा और उस दुकान में आपको कपड़े रखने के लिए stands लगाने होंगे और साथ में आपको कुछ फर्नीचर का सामान भी लगाना होगा जैसे काउंटर, टेबल, कुर्सी इत्यादि।
यह सब करने के बाद आपको कपड़े का स्टॉक उठाना होगा कपड़े का स्टॉक उठाने के लिए आप दिल्ली या फिर सूरत में जा सकते हैं क्योंकि इन दो इलाकों में आपको थोक में कपड़े मिल जाएंगे बेहद सस्ते दामों पर, और भारत के जितने भी कपड़े के व्यापारी है वह अपनी खरीदारी दिल्ली या फिर सूरत से ही करते हैं।
इन सभी चीजों को मिलकर आपका कुल खर्च 10 लाख के बीच में बैठेगा पर वह निर्भर करता है कि आप कितनी बड़ी दुकान खोल रहे हैं या उस दुकान में कितनी ज्यादा फैसिलिटी रख रहे हैं मेरे विचार से आपको शुरुआत छोटी से करनी चाहिए आगे जाकर आपको काफी एक्सपीरियंस हो जाएगा तब आप अपनी दुकान को आगे बढ़ा सकते हैं।
कपड़ों के बिजनेस में मुनाफा
दोस्तों बिजनेस में मुनाफा करना आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस हिसाब से अपने सामान की बिक्री कर रहे हैं
कई व्यापारी ऐसे होते हैं 500 की वस्तु को 1000 रुपए की बताते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि ग्राहक भाव तोल अवश्य करेगा इसलिए वह दाम को बढ़ा देते हैं और मुनाफा कमाते हैं
इन सब चीजों में आप तभी माहिर हो पाओगे जब आप बिजनेस की शुरुआत करोगे और धीरे-धीरे आपको एक्सपीरियंस होता जाएगा तब आप समझोगे की वस्तुओं को ज्यादा दाम में कैसे बेचा जाता है।
ध्यान रखने वाली बातें
- कपड़े का व्यापार करने के लिए आपको एक हेल्पर की आवश्यकता जरूर होगी अगर आप सोच रहे हैं कि आप अकेले ही बिजनेस संभाल लेंगे तो ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि शुरुआती दिनों में आपको बहुत ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।
- व्यापार की शुरुआत में आप कम ही कपड़े खरीदे क्योंकि शुरुआती के समय में आप ग्राहकों को समझेंगे उन्हें पढ़ेंगे फिर आप उस हिसाब से अपनी रणनीति बदल सकते हैं और ज्यादा कपड़े की खरीदारी कर सकते हैं।
- अगर आप कपड़े का बिजनेस कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा होगा कि आप हर एक प्रकार के कपड़े रखें जैसे ladies, gents, boys etc और साथ में आप अपने दुकान के बाहर show piece भी टांगे जो दिखने में आकर्षित लगे और लोग आपकी दुकान में जरूर आए।
- आपको शुरुआती दिनों में ग्राहकों को डिस्काउंट देना होगा और कुछ कुछ समय पर आपको सेल्स भी लगानी होगी इससे आपकी दुकान की इंगेज बढ़ेगी और आपकी दुकान पर काफी लोग आना-जाना करने लगेंगे।
निष्कर्ष ( kapde ka business kaise kare )
दोस्तों आज के इस लेख में आपको जानने को मिला कपड़े का बिजनेस कैसे करें इस लेख में हमने आपको बताया आप किन बातों का ध्यान रख के कपड़े का बिजनेस कर सकते हैं और आपके कपड़े का बिजनेस शुरू करने से पहले क्या-क्या करना चाहिए और शुरू करते वक्त क्या करना चाहिए
अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख kapde ka business kaise kare पसंद आया है तो आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते हैं साथ में अगर आप ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें यह जानना चाहते हैं तो आप यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग क्या है digital marketing kaise kare
धन्यवाद