फेसबुक रील पर 10000 व्यूज मिलने पर क्या होता है?

दोस्तों फेसबुक रील पर 10000 व्यूज मिलने पर क्या होता है? ये सवाल आज हर कोई फेसबुक users के मन में आता होगा। पर ये आर्औटिकल पढने के बाद आपके मन में ये सवाल फिर कभी नही आयगा। दोस्तों आज हर कोई फेसबुक यूज करते हैं और अपना घंटो समय फेसबुक पर बर्बाद करते हैं  पर  कई व्यक्ति ऐसे भी है जो फेसबुक का इस्तेमाल करके घर बैठे लाखों रुपए महीना आसानी से कमा लेते हैं क्या होगा अगर आप फेसबुक भी चलाएंगे और साथ में फेसबुक से पैसे भी कमाएंगे। 

इसलिए मैने सोचा आज के इस लेख में आपको विस्तार में बताया जाए की फेसबुक से घर बैठे पैसा आसानी से कैसे कमाया जाता है 

आज के समय में फेसबुक यूट्यूब से ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है और फेसबुक में कहीं ना कहीं यूट्यूब से ज्यादा Earning भी की जा सकती है पर बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें फेसबुक से पैसे कैसे कमाए और फेसबुक रियल से पैसे कैसे कमाए यह नहीं पता तो उन लोगों को यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ना चाहिए

यूट्यूब और इंस्टाग्राम की तरह ही फेसबुक ने भी अपना एक अलग क्षेत्र बनाया है जो फेसबुक रील के नाम से जाना जाता है और हम उसका इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे

Facebook Reel क्या हैं?

दोस्तों फेसबुक रील, फेसबुक का ही एक फिचर है। जिसमे आप 60 सेकंड के छोटे छोटे विडियोज बना के अपलोड कर सकते है और उस Reels के ज़रिए आप Affiliate Marketing, Refer And Earn, Product Selling करके पैसे भी कमा सकते है। 

फेसबुक पर पैसे कमाने का साधन पहले भी था पर फेसबुक रील एक नया साधन बन चुका है जिसमें लाखों करोड़ों यूजर्स अर्निंग भी कर रहे है चलिए विस्तार में जानते हैं किन-किन तरीकों से हम फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं

Facebook Reel से पैसा कैसे कमाए?

दोस्तों फेसबुक रील से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर 100000 ऐक्टिव फॉलोवर्स पूरा करना होगा। जब आप 1 लाख फॉलोवर्स पूरे कर लेते हो, तो आप कई तरीकों का इस्तमाल करके पैसे कमा सकते है जैसे : Refer and Earn, Affiliate Marketing, Sponsorship etc 

Affiliate Marketing करके पैसा कमाए

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी चीज है जो आपको बिना मेहनत किए करोड़पति बन सकती है बस उसके लिए आपको नॉलेज की आवश्यकता पड़ेगी आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग को सबसे पावरफुल अर्निंग सोर्स माना जाता है और इस सोर्स का इस्तेमाल करके आप भी घर बैठे लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं

अगर आप घर बैठे केवल एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए लाखो रुपए प्रति महीना कमाना चाहते हैं तो आपको किसी भी एक एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को Join करना होगा

जैसे 👉 Amazon Associates, Flipkart Affiliate, Reseller Club, BigRock Affiliate अब आपकी मर्जी है कि आप इनमें से किसी एक एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करिए या फिर मल्टीपल प्रोग्राम को। 

जब आप इनको Join कर लेते हैं उसके बाद आपको इनके Product को अपने फेसबुक पेज या फिर यूट्यूब पर प्रमोट करना होगा। यदि आपके लिंक से कोई भी product को Purchase करता है तो कंपनी आपको कमीशन देगी और वह कमीशन  आपकी एक्चुअल इनकम बनेगी। 

Product Promote करके पैसा कमाए 

दोस्तों अगर आप अपने फेसबुक पेज पर 100000 फॉलोअर्स कंप्लीट कर लेते हैं और आपकी विडियोज पर अच्छे खासे व्यूज भी आने लगते हैं तो बड़ी-बड़ी कंपनी आपको खुद कांटेक्ट करेगी और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको अच्छा खासा पैसा भी पे करेगी। 

अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर देखा होगा कैसे कई इनफ्लुएंसर तेल, शैंपू या फिर किसी भी एप का प्रचार करते हैं उसी को ही प्रोडक्ट प्रमोट बोला जाता है इसको आप स्पॉन्सरशिप भी बोल सकते हैं

आज सोशल मीडिया पर लोग केवल स्पॉन्सरशिप करके दिन का लाखों रुपए कमा लेते हैं क्योंकि उनके पास एक बहुत बड़ी ऑडियंस का बेस है इसलिए वह एक-एक प्रमोशन का लाख लाख रुपए का डिमांड करते है

Refer and Earn करके पैसा कमाए 

दोस्तों आपने Phone Pay, Google Pay, Meesho, 5 Paisa, rummy Circle, Dream 11, जैसे एप्लीकेशन के बारे में तो सुना होगा पर आपको शायद ये नहीं पता कि इन एप्लीकेशन को शेयर करके पैसे भी कमा सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे

दोस्तों यदि आपने इन एप्लीकेशन का लिंक किसी को शेयर किया और उसने आपके ही लिंक पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया और अपना अकाउंट बनाया तो यहां पर आपको एक लिंक शेयर करने का 100 से लेकर 1000 रुपए तक मिल सकता है और आप जितने ज्यादा लोगों को लिंक शेयर करेंगे आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी 

रेफर एंड अर्न से अगर आपको बहुत कमाई करनी है तो उसका एकमात्र साधन यह है कि आपको अपने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने होगी। क्योंकि जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे उतने ज्यादा आपके लिंक से लोग डाउनलोड करेंगे और आपकी कमाई भी ज्यादा होगी

Facebook Add से पैसे कमाए

दोस्तों आप विज्ञापन के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं पर आपको सबसे पहले अपना फेसबुक पेज का मोनेटाइजेशन इनेबल करना होगा नीचे कुछ तरीके हैं जिनके जरिए आप अपना मोनेटाइजेशन इनेबल कर सकते हैं

फेसबुक पेज मोनेटाइज करने का तरीका 

 

  • फेसबुक पेज मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज पर 10000 फॉलोअर्स होना चाहिए

 

  • आपके फेसबुक पेज पर 30000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए

 

  • फेसबुक पेज पर 1 व्यूज तब काउंट होता है जब कोई व्यूवर्स आपकी वीडियो को 1 मिनट तक वॉच करें 

 

आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने फेसबुक पेज को आसानी से मोनेटाइजेशन कर सकते हैं 

फेसबुक रील पर 10000 व्यूज मिलने पर क्या होता है?

दोस्तों यह सवाल ज्यादातर लोगों के मन में आता है कि फेसबुक 1000 व्यूज या फिर 10000 व्यूज के कितने पैसे पे करता है

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं फेसबुक हमें व्यूज के पैसे नहीं देता है फेसबुक हमें वीडियो पर चलने वाले विज्ञापन के पैसे देता है आपने फेसबुक या फिर यूट्यूब पर देखा होगा वीडियो देखने के दौरान उसे पर विज्ञापन आने लग जाता है उसे विज्ञापन के ही जारी यूट्यूब से कमाई होती है

अगर आप अपना फेसबुक पेज मोनेटाइज कर लेते हैं तो आपके फेसबुक वीडियो पर विज्ञापन चलने लगेगा जिससे आप मंथली कमाई भी कर पाएंगे

दोस्तों यह थी फेसबुक से जुड़े कुछ जानकारी मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपका कोई भी डाउट है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम उसे सॉल्व करने का प्रयास जरुर करेंगे और अगर आपको ऑनलाइन अर्निंग से जुड़े कुछ और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे पेज को विकसित कर सकते हैं

क्योंकि इस वेबसाइट पर हम केवल आरंग से रिलेटेड ही पोस्ट डालते हैं

  • Post author:

Leave a Reply